नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग: समाहरणालय अवस्थित उपायुक्त वेश्म में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में “डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (DMCAE)” की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा जिलास्तरीय निगरानी के कार्य दायित्वों एवं उनकी महत्ताओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में उपायुक्त ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति की गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत करने हेतु समान अवसर प्रदान हो, इसके लिए सामाजिक, विधिक तथा प्रशासनिक रूप से दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आवश्यक पहल पर जोर दिया। भारत निर्वाचन आयोग के उक्त पत्र के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया।
जिलास्तरीय निगरानी समिति के दिव्यांग व्यक्ति के प्रतिनिधि द्वारा विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव के दौरान Home Voting तथा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु छोटी वाहन की व्यवस्था के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए किये गये व्यवस्था की सराहना की गई एवं बताया कि इससे मतदान के प्रति उदासीन व्यक्ति भी मतदान की प्रक्रिया के हिस्सेदार बने। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग को निदेशित किया गया कि दिव्यांग व्यक्तियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि यदि वे मतदाता सूची में दिव्यांग श्रेणी में छुटे हुए है तो मतदाता सूची में उन्हें चिन्हित किया जा सके।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित हो रही है। बी०एल०ओ० के माध्यम से छुटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने/PwD Marking आदि कार्य हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा Civil Society के सदस्यों से आग्रह किया गया। साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस संदर्भ में निदेशित किया गया कि किसी भी दिव्यांग व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित ना हो सके।
बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सिविल सोसाइटी के संस्थान के माध्यम से डोर टू डोर दिव्यांग का सर्वे कर छूटे हुए दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन एवं ERO-Net में flagging करने हेतु ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देशित किया गया। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए District Icon को चिन्हित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।