
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
07/06/2025
जगदलपुर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के उप पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) सदानंद कुमार ने जगदलपुर स्थित लालबाग पुलिस प्रशिक्षण शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें प्रशिक्षण व्यवस्था, आवासीय सुविधाओं एवं प्रशिक्षण प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सेनानी, एम.आर.मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक डी०एन०तिग्गा, क्र्वाटर मास्टर सलिराम मेहरा, सीडीआई संजय मेहरा सहित इकाई के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम के तकनीकी संचालन के लिए प्रधान आरक्षक सुशील मथरानी ने योगदान दिया। जिससे उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।