
सहारनपुर /नानौता खबर
सहारनपुर मार्ग पर निर्मलायतन भवन के नजदीक कार अनियंत्रित होकर पलटी, पति व पत्नी घायल
सहारनपुर मार्ग पर शामली निवासी दम्पत्ति सहारनपुर से शामली लौट रहे थे। जैसे ही वह नानौता के नजदीक पहुचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गयी ओर सडक किनारे खेत मे बनी दिवार से टकराकर पलट गयी। राहगीरो ने दम्पत्ति को कार से निकाला ओर अस्पताल मे भिजवाया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़