विवाह वाटिकाओं में पार्किंग व्यवस्था न होने से सीता सागर बाईपास पर लगा भीषण जाम बाईपास पर करीब 1 घंटा से लगा जाम। सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें।जाम लगने से राहगीर हो रहे परेशान। जाम लगने का मुख्य कारण रोड किनारे बनी वाटिकाओं में पार्किंग व्यवस्था ना होना।विवाह वाटिकाओं के के पास वाहन पार्किंग न होने से *राहगीर को भुगतान पडता है जाम का खामियाजा।आये दिन जाम लगने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देता हैं। दतिया जिला की ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे कई सवाल* जहां पर जाम लग रहे वहां पर कोई कार्रवाई नहीं। सूत्रो से पता चला है जमकर पैसे लूट रही है ट्रैफिक पुलिस प्रभारी जी अतिग्रमण के नाम अवैध वसूली का खेल जोरो पर है बहुत जल्दी विडियो आप सब के समाने आयेंगे।