
दतिया रेत यूनियन अध्यक्ष अजय रजक को राम राजा पेट्रोल पंप के मालिक और पाल समाज के अध्यक्ष वीरपाल बघेल और उनके सभी साथियों एवं शुभचिंताको ने उनका मिठाई फूलमाला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी दतिया जिला में युवाओं में खुशी की लहर है की अजय रजक को रेत यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया दतिया जिला में हर युवक अजय रजक को फूल माला पहना कर शुभकामनाएं दे रहा है अजय रजक के अध्यक्ष बने से दतिया जिला में नई पीढ़ी युवक ख़ुशी मना रहे हैं और नरोत्तम मिश्रा दादा का और शुक्रणऻ भैया का अभिनंदन कर रहे हैं जय कराओ से गुंजा दतिया शहर हर मोहल्ले में सुकणऻ भैया जिंदाबाद और नरोतम मिश्रा जिंदाबाद के लगे नारे लग रहे है।