
गुना जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ागिर्द के प्रभारी प्राचार्य द्वारा भारी अनियमितताओं और शासकीय वित्तीय गबन की घटनाएं उजागर हो रही है।तब भी प्रशासन एवं अधिकारीगण द्वारा दोषी व्यक्ति की जांच न कराकर उसे बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए है।
इस संबंध में प्रार्थी द्वारा दिनांक 25.03.2025 जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया लेकिन आज दिनांक तक प्राचार्य महोदय पर ना तो कोई कार्यवाई हुई और ना कोई कदम उठाया गया। पुनः प्रार्थी द्वारा दिनांक 30. 05.2025 को इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को आवेदन मय प्ररूप के दिया गया, लेकिन वहां पर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई । और इसे अनदेखा कर दिया गया। पहले भी प्रभारी प्राचार्य महोदय पर रिश्वत मांगने की शिकायत हो चुकी है । तब से लगातार प्राचार्य द्वारा विद्यालय कार्यों में अनियमितताओं एवं शासकीय वित्तीय गबन की घटनाएं दिनों दिन उजागर होती जा रही है । तब भी प्रशासन व अधिकारीगण मौन बने बैठे हैं इसलिए प्राचार्य महोदय बृजेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा की गई अनियमितताओं का भौतिक सत्यापन एवं शासकीय वित्तीय गबन का भी भौतिक सत्यापन करने एवं शीघ्र जांच कमेंटी बनाकर जांच की मांग प्रार्थी द्वारा की गई है।
जिला गुना से व्यूरो चिफ गोलू सेन की रिपोर्ट