
पनियरा विधानसभा में उभरता नया जननेता: काशीनाथ सिंह को जनता मानने लगी है मसीहा
पनियरा (महराजगंज):
पनियरा विधानसभा में इन दिनों एक नाम तेजी से लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू रहा है – श्री काशीनाथ सिंह। पूर्व सांसद प्रतिनिधि रह चुके श्री सिंह ने हाल ही में, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, श्री विरेंद्र सिंह, श्री रमेश कुमार मध्देशिया, और युवा नेता अविनाश सिंह से मुलाकात कर शुभकामनाएं प्राप्त कीं। इस अवसर पर महराजगंज जनपद के अधिकारी और कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
काशीनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और परतावल बाजार के मूल निवासी हैं। वर्तमान में वह आमजन की सेवा और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए लगातार सक्रिय हैं। आम जनता के बीच उन्हें एक मसीहा के रूप में देखा जाने लगा है। जब कोई मदद के लिए आगे नहीं आता, तब लोगों की जुबान पर केवल एक ही नाम होता है – काशीनाथ सिंह।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार विपरीत परिस्थितियों में लोगों की मदद की है और युवा जोश के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। यही वजह है कि पनियरा विधानसभा की जनता उन्हें अपना हीरो नेता और गरीबों का सच्चा साथी मान रही है।
उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा और सेवा भावना ने उन्हें आज एक मजबूत राजनैतिक पहचान दिलाई है। जनमानस की यह भावना साफ इशारा करती है कि ऐसे जनसेवकों को राजनीति में आगे लाने की आवश्यकता है।
काशीनाथ सिंह का यह सामाजिक समर्पण और नेतृत्व गुण उन्हें भविष्य में एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर सकता है।
INDIAN TV NEWS
रिपोर्टर: अविनाश सिंह