मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर
UP के मुज़फ्फरनगर मे पौते पर दादी के साथ रेप की कोशिश के इल्ज़ाम पर पुलिस पहुंच गई ।
CO ने मौक़े पर पहुंचकर जांच की।
80 वर्ष की दादी ने अपने पौते सूरज के खिलाफ पुलिस मे रेप के प्रयास की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी युवक सूरज को हिरासत मे लिया। इस बीच दादी ने लिखकर दे दिया की वह कोई कार्यवाही नहीं चाहती? पुलिस की जाँच मे भी आरोप निराधार पाए गए।
इससे पहले आरोपी सूरज के पिता धीरज ने चौकी के भीतर अपनी माँ के पैर पकड़कर बेटे को माफ़ करने की गुहार लगाई। दादी ने माफ़ कर दिया। इसकी एक वीडियो भी आई है।
मामला मारपीट का बताया गया है। पौता दादी से माफ़ी नहीं माँग रहा था.. ऐसे मे गुस्से मे दादी पुलिस स्टेशन चली गई।
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने क्या आरोप लगाए थे….
‘पोता मेरे पास आकर लेट गया और फिर मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। जब मैंने शोर मचाया तो बहू आई और उसने पोते को देख लिया। इस दौरान पोते ने मुझे गिरा दिया और मेरे मुंह को दबाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। हमारे परिवार की बात थी। लेकिन उसने बहुत गलत किया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़