
सारी समस्याओं का हाल मंसूर बदर
ईद के दिन पानी की समस्या का समाधान
ईद के दिन प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान का मिनी ट्यूबवेल और इस्लामिया इंटर कॉलेज बॉयज के सामने का बड़ा ट्यूबवेल खराब हो गया, जिससे भैया बाग, गणपत सराय, पुरानी मंडी, और मछुआरों वाला मोहल्ले में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई।
पार्षद मंसूर बदर की पहल
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने रात में ही मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिपू गिरि, और महाप्रबंधक जल को हालत से अवगत कराया। उनकी पहल से देर रात 1:30 बजे दोनों ट्यूबवेलों को ठीक कर दिया गया, जिससे लोगों को पानी मिल सका।
क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद
पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रवासियों की ओर से मेयर, नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, और कुल्तार सिंह की टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर नानू चौधरी, सोनू जैदी, शाह हारून जुबैरी, सोनू, ज़ाकिर, अलमास, बिलाल अंसारी, और इमरान मंत्री मौजूद थे।
समस्या का समाधान
दोनों ट्यूबवेलों को ठीक करने से क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो गया, और लोगों ने राहत की सांस ली। पार्षद मंसूर बदर की पहल और नगर निगम की टीम की कड़ी मेहनत से समस्या का समाधान संभव हो सका।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़