
नर सेवा ही नारायण सेवा है – गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (कोटकासिम)जिला खैरथल-तिजारा।
कोटकासिम।पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान, कोटकासिम की ओर से रविवार को गर्मी के मौसम में जनसेवा के उद्देश्य से भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया। सुबह से शाम तक चले इस सेवा कार्य का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक व विख्यात ज्योतिषाचार्य गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने भोलेनाथ के अभिषेक एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया।
सेवा कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस का माहौल भी बना रहा। पवन उर्फ गोली प्रजापत एवं पवन योगी ने सुंदर-सुंदर भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा – “नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है। जब हम परोपकार के भाव से कार्य करते हैं, तभी जीवन सार्थक बनता है।”
इस अवसर पर सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, व्याख्याता धर्मपाल सैनी, मोहन योगी, ग्यारसीराम सैनी, हीरालाल लखेरा, पंकज पवार, राजेश कुमार, दुर्गेश योगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भाव और सद्भावना का संदेश फैलाना था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज कोटकासिम जिला (खैरथल -तिजारा) राजस्थान