
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। बैतूल निवासी और वर्तमान में शासकीय गीतांजली महाविद्यालय में प्राध्यापक, चित्रकार व मूर्तिकार डॉ.कीर्ति सिंह के मार्गदशन में शोधार्थी सुभाषिनी वर्मा को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से पीएचडी अवार्ड हुई है। सुभाषिनी का शोध विषय प्रमोद राय के चित्रों में सर्जनात्मक एक अध्ययन था। जिसमें सह- शोध निर्देशक प्रोफेसर डॉ.रश्मि जोशी हैं। डॉ.कीर्ति सिंह के मार्गदर्शन में वर्तमान में तीन छात्र छात्राएं पीएचडी कर रहें हैं। इनकी इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।