
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
जिला सोलन के अंतर्गत कसौली के समीप चंद्रेनी गांव में बाबा सिद्ध बालक नाथ के मंदिर परिसर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर सुबह से मंदिर परिसर में लोगों का तांता लगा हुआ था पूरे दिन मंदिर में भजन कीर्तन चल रहा था मंदिर परिसर के संचालक चमन लाल ने बताया कि सिद्ध बालक नाथ के मंदिर में प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास के अंतिम रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है हैं जिसमें आसपास की पंचायतों से भारी संख्या में लोगों पधारते हैं । उपस्थित लोगों का आस्था का शैलाब देखते ही बनता है कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से मंदिर में मन्नत मांगता है वह बाबा सिद्ध बालक नाथ की कृपा से पूरी होती है।