
दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गाँव में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन
दुद्धी सोनभद्र।ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में सीसी रोड निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन हुआ। गाँव के बैगा ने बीडीसी देवचंद सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कराया।
गाँव के गोड़वानी बस्ती रामधनी गोड़ के घर से 180 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जाना है, जिससे अजय सहित कई लोगों का घर का आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र पंचायत मद से सीसी रोड निर्माण का शिलान्यास होने से ग्रामीणों को काम मिलेगा।
बीडीसी देवचंद यादव ने बताया कि गाँव के उन बस्तियों को गाँव के मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गाँव की आदिवासी आबादी मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ सके और आवागमन सुगम हो सके। सीसी रोड का निर्माण होने से गाँव के लोगों का आना-जाना सुगम होगा।
इस मौके पर रमुना बैगा, राजकुमार बैगा, हरी यादव, शिवशंकर यादव, चन्द्रमणि यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने सीसी रोड निर्माण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह