बारात गए युवक पर धारदार हथियार से हमला
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के विनोद मोड़ के पास एक बारात में शामिल होने गए 21 वर्षीय युवक सरगम कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमलावरों ने सरगम पर कई वार किए और घायलावस्था में उसे गड्ढे में फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि सरगम कुमार एक बारात में शामिल होने के लिए विनोद मोड़ गया था, जहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने सरगम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सरगम की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगभग 20 से 25 टांके लगे हैं।
सरगम के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई को टांगी से बेरहमी से मारा गया और मरा हुआ समझकर गांव के ही एक गड्ढे में फेंक दिया गया। यदि समय पर पता न चलता, तो शायद वह जिंदा न होता।
फिलहाल अभी तक पीड़ित पक्ष के तरफ से दुद्धी कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह