
आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की अधिया जप्त की गई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज कुमार वर्मा के नेतृत्व मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सुनील कुमार शिवहरे एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय भाण्डेर श्रीमती प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना उनाव पुलिस के द्वारा ग्राम इकारा मे हुए गंभीर अपराध के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी रामेन्द्र अहिरवार पुत्र मंगल अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम इकारा ने दिनांक 14/05/25 को आरोपी शैलेन्द्र गुर्जर, राजा गुर्जर, राहुल गुर्जर, यतेन्द्र गुर्जर, गोलू गुर्जर, रवि चर्र एवं कुछ अज्ञात लोगो विरुद्ध पुरानी रंजिश के ऊपर से माँ बहिन की जातिगत गन्दी गन्दी गाँलिया देने व कट्टे, बन्दूक से फायर करने एवं पत्थर बाजी करने से बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने बाबत रिपोर्ट थाना उनाव पर की थी जिसकी रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपीगणो के विरुद्ध अप.क्र. 106/25 धारा 296, 115 (2), 125,298, 191(2),191 (3),190 बीएनएस व 3 (1) द, ध 3 (2) व्हीए एससी /एसटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस कार्यवाही
आज दिनांक 08/06/25 को घटना के मुख्य आरोपी को शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर पुत्र जहेन्द्र सिह गुर्जर निवासी इकारा को मय एक 315 बोर की अधिया के साथ गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय मे दाखिल किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से उसे जिला जेल दतिया मे दाखिल किया गया है । आरोपी आदतन शातिर अपराधी है पूर्व मे भी कई गंभीर अपराध घटित कर चुका हैआरोपी पर करीब आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है एवं इससे पूर्व भी पुलिस के दबाब से दो आरोपी न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर चुके है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे– एसडीओपी अजाक श्री उमेश गर्ग, थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा, आर. भूपेन्द्र गौर,आर. अनूप शर्मा,आर.मोहित शर्मा व आर. जयदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव