
सुनवाई में पहुंचे फरियादियों को मिला समाधान का भरोसा..
सहारनपुर – सहारनपुर मंडल के परिक्षेत्र कार्यालय में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल के विभिन्न जिलों से आए आमजन की समस्याओं और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान डीआईजी ने प्रत्येक शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को सीधे पुलिस प्रशासन से जोड़ना और उन्हें त्वरित न्याय व समाधान दिलाना है। मौके पर कई मामलों में तुरंत कार्यवाही के आदेश भी दिए गए। इस जनसुनवाई में पुलिस प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़