शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर मारपीट कर फायर करने वाले बदमाश को जनकगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड किया जप्त।
ग्वालियर। 11.06.2025 –
*घटना का संक्षिप्त विवरणः फरियादिया रेशमा पत्नी शकील खान उम्र 36 साल निवासी गोल पहाड़िया, जनकगंज जिला ग्वालियर ने थाना जनकगंज में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह दिनांक 10.06.25 के दोपहर करीवन 03.30 बजे वह अपने घर के बाहर निकली तो नत्थी पंडित उर्फ धर्मेन्द्र शर्मा गेट पर बैठ कर शराब पी रहा था जिस पर मैने शराब पीने से मना किया तो वह मुझसे बोला कि मुझे शराब पीने के लिए रूपये दे दो तभी जाऊंगा नहीं तो मैं यही बैठा रहूंगा फिर मैने बोला मेरे पास पैसे नहीं है इसी बात को लेकर वह मुझसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा मैने गालियां देने से मना किया को उसने मुझे गाल पर चांटा मारा और कट्टे से हवाई फायर किया तभी मैं चिल्लाई तो धर्मेन्द्र उर्फ नत्थी शर्मा भागते हुये बोल रहा था कि तूने रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 282/25 धारा 296,115(2),351(3), 119(1),125 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना जनकगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित बदमाशों को शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना आज दिनांक 11.06.2025 को थाना प्रभारी जनकगंज को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी पत्थर के फड़ के पास गोल पहाड़िया पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलि की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया जहां पर उक्त प्रकरण का आरोपी खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक देशी 315 बोर का कट्टा घुरसा मिला और लोवर की दाहिनी जेब से एक 315 बोर का पीतल का जिन्दा राउण्ड मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने निवासी तिघरा रोङ गोल पहाडिया वकीला गुर्जर की कोठी के पीछे मोहल्ला थाना जनकगंज जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 10.06.25 के उक्त घटना करना बताया। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा आरोपी को अप0क्र0 282/25 धारा 296,115(2),351(3), 119(1),125 बीएनएस इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
*बरामद मशरूका*:- घटना में प्रय़ुक्त 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी, सउनि विजय राजपूत, आर. नीरज राजौरिया, आर. श्यामसुन्दर गुर्जर, आर. अतर सिंह, आर. रिंकू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव