नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने दिया क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन।
बछरावां रायबरेली। बछरावां नगर के किसानों ने बछरावां रजबहा में कई वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी की अगुवाई में
विधायक राम नरेश रावत से उनके आवास पटेल नगर बछरावां में मिलकर समस्या निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। वहीं किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि धान क्षेत्र की मुख्य फसल है रजबहा में पानी न पहुंचने के कारण धान की फसल में अधिक लागत आती है उपज भी कम प्राप्त होती है अगर रजबहा में पानी आ जाए तो लागत भी कम लगेगी किसानों को पर्याप्त उपज प्राप्त होगी। जिस पर माननीय विधायक ने मामले को अविलंब संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया किसान भाइयों की समस्या हमारी समस्या है शीघ्र ही हम सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से इसके बारे में बात करके समस्या का निराकरण कराएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, गिरजेश कुमार, दीपक कुमार, रणजीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, अमन कुमार, अनिल कुमार, श्याम वर्मा, अनुज वर्मा, आशीष वर्मा, उदय चौधरी, सुधीर कुमार, मनीष एडवोकेट, नन्हे वर्मा, गंगाराम, अजय वर्मा, विश्व सर, चंद्रपाल, गोलू चौधरी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट , सन्नी