
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
भोपाल किरार धाकड़ क्षत्रिय समाज न्यास द्वारा निर्मित “भोपाल किरार धाकड़ समाज न्यास द्वारा निर्मित “भवन का लोकार्पण “ समारोह दिनांक 15 जून 2025, रविवार को सायं 4:00 बजे, समाज भवन परिसर, जवाहर चौक १२ दफ्तर शेड,भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के विभिन्न जिलों से पधारने वाले विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठजन, समाजसेवी, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं पत्रकार बंधु एकत्रित होंगे।समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान, अध्यक्षता श्रीमती साधना सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरार महासभा विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री नरेंद्र पटेल जी, सांसद द्वय श्री आलोक शर्मा जी और दर्शन चौधरी जी तथा विधायक श्री भगवान दास सबनानी जी जी सहित पूर्व विधायक गण श्री रामकिशन चौहान जी, श्री रामकिशन कोटवार जी, श्री भैयालाल पटेल जी सहित महासभा के पूर्व अध्यक्ष गण श्री लालसिंह पटेल जी, श्री डा गुलाब सिंह जी किरार और श्री शिवाजी पटेल जी सम्मिलित होंगे ।ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा भवन निर्माण की विशेष संरचना, उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह भवन समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के केंद्र के साथ साथ मध्यमवर्गीय सामाजिक लोगो के लिए शहर के मध्य होना वरदान बनेगा। ट्रस्ट अध्यक्ष श्री शंकर सिंह चौहान जी ने बताया कि –यह भवन हमारे समाज की एकता, श्रम, सहयोग और संगठन की भावना का साकार स्वरूप है। यह केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और क्रियाशीलता का केन्द्र बनेगा।”डॉ सुरजीत सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा ने कहा की रेत ईट गिट्टी का नहीं बल्कि खून पसीने से बना एकता का प्रतीक है भवन नहीं किरार समाज की आत्मा का घर है।राधेश्याम धाकड़ जी ने एकता के प्रतीक इस भवन को सही मायने में वर्षों की तपस्या से प्रसन्न ईश्वर के साक्षात दर्शन बताया। समारोह में विभिन्न समितियों और उपसमितियों द्वारा आयोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिनमें मंच, स्वागत, भोजन, संरक्षक मंडल, मार्गदर्शन मंडल,वित्त समिति, मंच, भोजन,अनुशासन, महिला, युवा, सांस्कृतिक,प्रेस , मीडिया बैठक आदि शामिल हैं।समारोह के अंत में सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं के लिए प्रसादी भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है।मीडिया प्रतिनिधियों हेतु विशेष निमंत्रण भोपाल किरार धाकड़ समाज न्यास समस्त मीडिया प्रतिनिधियों, समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनलों और पत्रकार साथियों को सादर आमंत्रित करता है कि वे इस शुभ अवसर पर पधारकर समाज की सकारात्मक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार कर आयोजन को गौरवान्वित करे।