
महेंद्र कुमारदुबे बॉबी
थाना जतारा अन्तर्गत आने वाले मुहारा गांव में गड के राजा के पास गड पहाड़ी पर पुलिस को एक मानव खोपड़ी और हड्डियां मिली , यह शव किसी युवक का है
पुलिस ने बताया कि यह 15 दिन पुराना हो सकता है
ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी जतारा रवि भूषण पाठक पुलिस बल के साथ जांच में जुटे हुए मौके पर एक पेंट काले कलर और एक चोकड़िया सफेद शर्ट भी मौके पर मिली है कपड़ों के आधार पर पुलिस युवक की पहचान और मृत्यु के कारण की तलाश करने में जुटी हुई है।