
वार्ड 43 में प्राथमिक पाठशाला शिवपुरी मंडी के स्कूल के नवनिर्मित भवन का उदघाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया शानदार भवन और स्मार्ट क्लास के लिए आईटीसी सुनहरा कल की, की प्रशंसा पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने जिलाधिकारी महोदय से स्कूल के बाहर की बाउंड्री बनवाने की मांग जिलाधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए आदेश!
वार्ड 43 शिवपुरी मंडी प्राथमिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उदघाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल जी ने फीता काट कर किया शानदार भवन,कमरे,स्मार्ट क्लास और बालक,बालिकाओं के शौचालयों और दिव्यांग बच्चों का शौचालय के सुन्दर निर्माण के लिए जिलाधिकारी महोदय ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल और बिल्डिंग बनाने वाली संस्था की तारीफ की,उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने की बात की क्षेत्रीय पार्षद मंसूर बदर ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उनसे स्कूल के बाहर की टूटी बाउंड्री बनवाने की मांग की जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया नवनिर्मित भवन में 8 कमरे बने है पीने के पानी की व्यवस्था अलग से की गई है और बालक और बालिकाओं के शौचालयों अलग अलग बने है खास बात ये है कि इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए भी अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल आईटीसी लिमिटेड महाप्रबंधक संदीप शर्मा, बीई ओ योगेश शर्मा,Arp गोपाल सर,आसिया मेम,नवीन शर्मा,विजय माहेश्वरी,रजा जैदी,राकेश शर्मा,अनंगपाल, अनुज गर्ग, राजकुमार सैनी,सीमा परवीन,शबनम परवीन,बेनजीर अख्तर,निधि खन्ना,स्कूल की प्रिंसिपल आरती शर्मा, आईटीसी और सुनहरा कल की पूरी टीम मौजूद रही जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए इस मौके पर इलाके के ग्रोवर साहब,पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद इज़हार मंसूरी,सोनू जैदी,उस्मान मलिक,जावेद मलिक आदि मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़