लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमारदुबे बॉबी
जतारा टीडीएस की जानकारी न टँकी हो रही साफ सिर्फ ठंडा करके बेच रहे दूषित पानी
जतारा
कहते हैं जल ही जीवन है लेकिन जब पीने के लिए उपलब्ध होने वाला पानी ही दुष्ट हो और गुणवत्ताहीन हूं तो भला लोगों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा, और संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक भी ना हो के कितने मिनरल वाटर के सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे तो बड़ी आश्चर्य की बात है नगर परिषद क्षेत्र एव आसपास के ग्रामो में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पानी के आर ओ मिनरल प्लांट चलाए जा रहे हैं इन केंद्र के संचालकों को नियमों की कोई भी जानकारी नहीं है केवल ठंडा करके पानी को लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है जिससे कई लोग बीमार हो रहे हैं , प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी आरओ मिनरल वाटर संचालक को कोई भी मापदंड पता नही है कि इसमें कब और कितना टीडीएस रखना चाहिए ना ही इन अवैध प्लांट संचालकों को जिले के अधिकारियों की तरफ से कोई गाइड लाइन दी गईं है जतारा पलेरा सहित बैरवार एव अन्य ग्रामो में अधिकतर आर ओ प्लांट बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं ताज्जुब की बात यह हैं कि खाद्य विभाग को इसकी जानकारी होते हुए भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर एव आसपास के ग्रामो में कितने आरो प्लांट संचालित हैं उनमे अधिकतर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहे नहीं है , जानकारो के अनुसार आरो प्लांट संचालक को वितरित किये जाने वाले पानी की टीडीएस और गुणवत्ता की कोई जानकारी होनी चाहिये लेकिन हकीकत में ऐसा हैं नही यह सभी आरओ प्लांट मनमाने ढंग से चल रहे हैं ना ही और तो और जिन टँकीयो में पानी को सप्लाई के लिए स्टोर किया जाता है महीनों तक उनकी सफाई नही हो रही है न ही आरओ मशीन की समय पर सर्विस हो रही और ना ही पानी साफ करने वाले फिल्टर समय पर बदले जा रहे हैं आरओ प्लांटों के मटेरियल और मेंब्रेन न बदले जाने से लोग बीमारियों का शिकार हो सकते है पानी को केवल ठंडा करके बेचा जा रहा है इन सभी प्लांटों पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी आखिर कब कार्रवाई करेंगे लोगो ने जिला कलेक्टर से मामले में कार्रवाई की मांग की है। बॉक्स किसी को नही पता कौन करे कार्रवाई आरओ वाटर प्लांट मेरे विभाग अंतर्गत नही आता आप पता करे कि इन्हें कौन चेक करेगा मनीष जैन फ़ूड इंस्पेक्टर ,,,, मेरे विभाग पीएचई में जल की गुणवत्ता जांचने के लिए लेव जरूर है पर हम इन प्लांटों की जांच नही कर सकते ,, हर्ष राय इंजीनियर पीएचई ,, मेरे पास जिले में 56 आबकारी दुकाने है 1 भांग की दुकान है हम सिर्फ इन्ही दुकानों की जांच कर सकते है मिनरल वाटर की जांच कौन करेगा हमे नही पता,, पतरस बढ़ा जिला आबकारी अधिकारी टीकमगढ़। वर्जन मिनरल वाटर में टीडीएस मेन होता हैं अधिकतम टीडीएस 100 से 250 के बीच होना चाहिये, ज्यादा या कम मात्रा में दब टीडीएस हड्डियों के लिए खतरा होता हैं मिनरल्स खत्म हो जाते पानी को मीठा करने के लिए टीडीएस की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि इसकी जांच होना बहुत जरूरी है,, जतारा
तहसीलदार पीयूष दीक्षित