
जयपुर इस अवसर पर ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ फिल्म से जुड़े अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अरविंद कुमार, कार्यकारी निदेशक एंड राष्ट्रीय महासचिव मानवाधिकार सेफ़्टी ऑर्गेनाइजेशन ब्रजेश पाठक तथा सहयोगी निदेशक अशोक बाफना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।
शो की आयोजक शिम्पी रंधावा ने बताया कि ‘The Crown Ceremony’ का उद्देश्य उन महिलाओं को पहचान और सम्मान देना है, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। समारोह की थीम है “महिला सशक्तिकरण को समर्पित” और इसका उद्देश्य है “सम्मान के माध्यम से सशक्त बनाना”। इस समारोह में देशभर से चयनित उत्कृष्ट महिलाओं को 9 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, जिनमें बिजनेस वुमन, उद्यमी, कामकाजी महिलाएं, गृहिणियां, कलाकार-मॉडल्स, डांसर, सिंगर, लेखक और सामाजिक बदलाव की पहल करने वाली महिलाएं शामिल हैं।