रिपोर्टरजनपद बिजनौर में मेडिकल अस्पताल के डायलिसिस विभाग की व्यवस्था खराब होने की शिकायत पर सीडीओ पूर्ण बोरा शिकायत पर पहुंचे व्यवस्थाओं को जांच ही रहे थे कि इस दौरान डायलिसिस करा रहे 26 वर्षीय युवक सरफराज की मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद सीडीओ ने वहां के सारे दस्तावेज जब्त कर लिए।
बिजनौर जिले की मेडिकल अस्पताल की बिजली गायब होने से डायलिसिस बीच में रुकने से युवक की मौत हो गई जब की सीडीओ पूर्ण बोरा को मेडिकल अस्पताल के डायलिसिस विभाग की हालत बेहद खराब होने की शिकायत मिली।
जब सीडीओ डायलिसिस विभाग पहुंच गए। सभी जगह गंदगी और लापरवाही मिली। वहां की व्यवस्था पर प्राचार्या उर्मिला कार्या से जवाब मांगा। वहां डायलिसिस करा रहे कोतवाली देहात के गांव फुलसंदा निवासी 26 वर्षीय सरफराज की हालत बिगड़ गई। निरीक्षण में शामिल चिकित्सक और स्टाफ ने उसे सीपीआर दिया, लेकिन जान न बच सकी। सरफराज की मां सलमा ने आरोप लगाया कि डायलिसिस के दौरान बिजली चली गई। जनरेट नहीं चलाया गया। आधा ब्लड मशीन में ही था। इस कारण उसकी जान चली गई। वहीं सीडीओ ने इस दौरान वहां रखे रजिस्टर चेक किए, जिसमें खामियां दिखी। उन्हें जब्त कर अपने साथ ले गए