
मध्य रात्रि में 250 आदतन अपराधियों, गुंडा, जिला बदर बदमाशों की गई चेकिंग, 13 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 14-15.06.2025 की मध्य रात्रि में पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले में समस्त एसडीओपी के नेतृत्व में थानावार पुलिस टीमों द्वारा व्यापक नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया।
*कॉम्बिंग गश्त के दौरान* मारपीट, चोरी, अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 13 स्थाई वारंटियों को अलग-अलग थानों द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिनमें: थाना भांडेर द्वारा 04, थाना कोतवाली द्वारा 02, थाना सिविल लाइन द्वारा 02, थाना बड़ौनी द्वारा 02, थाना पण्डोखर द्वारा 01,थाना थरेट द्वारा 01, थाना अतरेटा द्वारा 01 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया।
– कुल 76 गिरफ्तारी वारंटी तामील कराए गए।
– 02 जिलाबदर अपराधी, 93 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 155 गुंडों को चेक किया।
कॉम्बिंग गश्त से पूर्व पुलिस बल की SDOP महोदय द्वारा ब्रीफिंग की गई। इसके उपरांत समस्त टीमें होटल, ढाबा, एटीएम, मुख्य चौराहों, सुनसान मार्गों आदि स्थानों पर चेकिंग हेतु रवाना की गईं। इस के दौरान संदिग्ध वाहन, बिना नंबर प्लेट गाड़ियाँ व असामान्य रूप से घूम रहे व्यक्तियों की गहनता से पूछताछ की गई।
गश्त के दौरान 250 से अधिक गुंडा बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव