
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जोरदार आंदोलन व मशाल जुलूस निकालने का लिया गया निर्णय
षडयंत्र के तहत पूर्वी जिप सदस्य सरयू पटेल फंसाकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भेजा गया जेल- सरयू साव
हजारीबाग/विष्णुगढ़: झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा ने विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज प्रांगण में बैठक कर विष्णुगढ़ पूर्वी जिप०सदस्य सह जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री सरयू पटेल के साथ दुर्व्यवहार करने एवं झूठे आरोप में जेल भेजने के खिलाफ जल्द आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि प्राकृत का नेचर है कि क्रिया का प्रतिक्रिया होता है पुलिस को जनप्रतिनिधि का सम्मान करना चाहिए बीच सड़क पर गाली गलौज हाथापाई का कोई हक नहीं। उप प्रमुख सह जिलाध्यक्ष सरयू साव ने कहा कि पुलिस का काम है कानून व्यवस्था बनाना न कि समस्या क्रिएटिव करना पुलिस का ये कृत्य निंदनीय है। जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल ने कहा कि किसी को सम्मान तभी मिलता है जब सामने वाला सम्मान करेगा पुलिस को भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है । प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जब सम्मानित जिप सदस्य सरयू पटेल जी के साथ इस तरह अमानवीय व्यवहार कर षड्यंत्र के तहत मारपीट कर जेल भेज दिया गया जो यह सरासर गलत है। जब सम्मानित प्रतिनिधि के साथ पुलिस प्रशासन इस तरह से व्यवहार कर रही है तो आम आदमी के साथ किस प्रकार से व्यवहार करती होगी।यहां जब प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकती है।प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध जोरदार आंदोलन एवं मशाल जुलूस निकाली जाएगी। इस बैठक में उप प्रमुख सह जिला अध्यक्ष सरयू साव, केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल उर्फ महेंद्र प्रसाद,पूर्व पश्चिमी जिप सदस्य प्रकाश पटेल, प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, जिला सदस्य गौतम कुमार,प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रखंड सचिव प्रेमचंद महतो, प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, घनश्याम महतो,प्रवीण कुमार निर्मल महतो, दिलेश्वर कुमार, बासुदेव महतो , बैजनाथ महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।