
नगर महिला मंडल डोंगरगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को कबीर प्राकट्य महोत्सव बहुत ही सौहार्द्र पूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ
केशव साहू
“सर्व धर्म समभाव”एवं”मानव मानव एक समान”के आदर्श को अपने जीवन में उतारने के संकल्प के साथ श्रीमती सुजाता साहू तहसील महिला उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में एवं एनू साहू, प्रमिला साहू,हीरा साहू, अहिल्या साहू,उषा साहू एवं नगर महिला मंडल डोंगरगढ़ के समस्त पदाधिकारी बहनों के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीर साहेब एवं माता कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं आरती पूजा से हुई। स्वागत नृत्य पश्चात हमारे नगर के वरिष्ठजनों एवं पनिका समाज के अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा मानिकपुरी एवं सचिव गीता मानिकपुरी के स्वागत,चंदन,उद्बोधन पश्चात गीता मानिकपुरी के सानिध्य में आमिन माता महिला मंडली डोंगरगढ़ द्वारा कबीर भजन प्रस्तुत किया गया।सिख समाज से श्रीमती रजनी भाटिया, परमजीत कौर,गुरमीत कौर एवं सतपाल कौर जी,कलार समाज से रिधन्तीन कलार, यादव समाज से संध्या यादव एवं अन्य सामाजिक बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही। स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वस्थ विभाग में पदस्थ श्रीमती शशि हेमन्त साहू के और अनुसुइया साहू जी के सहयोग से लगभग 33 लोगों का बी.पी.एवं शुगर चैक किया गया।