
कारगिल विजय डिफेंस एकेडमी का हुआ उद्घाटन
फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव खिरका के पास रविवार को कारगिल विजय डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन किया गया । अकादमी का उद्घाटन पूर्व कर्नल पुरुषोत्तम व पूर्व विधायक नरेंद्रपाल गंगवार ने रिबन काटकर किया अकादमी के प्रबंधक पूर्व सूबेदार मेजर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि अकादमी में क्षेत्र के युवक- युवतियों को सेना, पुलिस आदि की तैयारियाँ अनुभवी सेवानिवृत्ति सेना अधिकारियों के द्वारा कुशल नेतृत्व में कराई जाएगी और विशेष रूप से अग्निवीर, अर्ध सैनिक बल, नेवी, एयरफोर्स एवं पुलिस की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान सेवानिवृत्ति वीरेंद्र पाल सिंह अकादमी व्यवस्थापक , पूर्व हवलदार सतीश कुमार शर्मा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व सैनिक सुनील सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख भद्रसेन गंगवार, कैप्टन रामलाल, पूर्व कप्तान अरविंद कुमार, हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सूबेदार एसपी शर्मा, गंगाराम मौर्य, पूर्व सूबेदार पीपी शर्मा, सुखबीर सिंह परोरा, पूर्व एस आई रूप बसंत गंगवार, रतन लाल गंगवार ,दुर्गा प्रसाद मौर्य, सोनू गुर्जर, राजपाल शर्मा, कृष्णपाल गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली