
S.T AHMAD
पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने और ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगा कर प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा आसाम रोड पर संस्थान के प्रांगण में एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने चित्र के माध्यम से पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अलग अलग संदेश वाले पोस्टर तैयार किए जिसमें आस्था वर्मा द्वारा बनाई गई पेंटिंग जो पर्यावरण के प्रति सचेत रहने वाले संदेश के साथ थी उसे लोगों ने खूब सराहा। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रांगण में नए पौधे भी लगाए, वहीं कार्यक्रम में स्वास्थ शिविर लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का डॉ श्रीमती तेजश्री जायसवाल द्वारा दंत परीक्षण कर उन्हें दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल,सचिव सत्येंद्र निगम,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सिंह के साथ ही भारत विकास परिषद के पदाधिकारी ,सदस्य एवं काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।