
पयागपुर लूटकांड का बड़ा खुलासा, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
इंडिया टी वी न्यूज चैनल
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच/पयागपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को 17 जून को एक विशेष सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से हुजूर पुर की तरफ से आ रहा है।
सूचना पर अर्जुन पुरुवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर काशीजोत की ओर पगडंडी से भागने लगा ।
जबाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी ।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान अमरेन्द्र उर्फ़ अमरेश यादव पुत्र कांशीराम यादव निवासी मधनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के रुप में हुई।
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह 11 जून को झाला तरहर के पास व्यापारी से हुई लूट की घटना में शामिल था।
उसके साथ बिजय यादव व धर्मेंद्र गुप्ता नामक आरोपी भी शामिल थे । लूट में मिले एक लाख रुपये में से 65,000 रुपये अभियुक्त के पास बरामद किए गये हैं।
इसके अलावा एक 315 बोर का कट्टा एक खोखा एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामत की गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने यह भी बताया कि वारदात के समय उसने कट्टा सटाकर धमकाया था जबकि धर्मेंद्र गुप्ता ने व्यापारी आंख में मिर्ची पाउडर डाला था।
गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण से सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार अमरेश यादव एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती और गोंडा जनपदों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत कई गंभीर मामला दर्ज हैं , उसके खिलाफ थाना इकौना में हिस्ट्रीशीट संख्या 08A भी खुली है ।
पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।