
थाना भोपा, थाना ककरौली पुलिस, राजस्व खनन टीम व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की गयी ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, 10 ओवरलोड ट्रक/डम्पर(रेत, रोडी, लकड़ी) व रास्ता बतानें वाली 01 वैगनआर कार को किया सीज
मुज़फ्फरनगर।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अवैध खनन/ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर के नेतृत्व में थाना भोपा, थाना ककरौली पुलिस, राजस्व खनन टीम व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16/17.06.2025 की रात्रि को चैकिंग के दौरान 10 ओवरलोड ट्रक/डम्पर(09 रोड़ी व 01 लकड़ी) व रास्ता बतानें वाली 01 वैगनआर कार को सीज किया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सीज किये वाहनों का विवरण-
1. ट्रक नम्बर PB 13 BC 9386
2. ट्रक नम्बर HR 58 D 5000
3. ट्रक नम्बर HR 58 D 1229
4. ट्रक नम्बर HR 58 C 9551
5. ट्रक नम्बर PB 13 BH 7438
6. ट्रक नम्बर HR 58C 5292
7. ट्रक नम्बर HR 58 D 6342
8. ट्रक नम्बर UK 08 CB 4942
9. ट्रक नम्बर HR 58 D 1506
10. ट्रक नम्बर HR 58 C 1476
11. कार नम्बर DL 13 CA 8803
कार्यवाही करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा श्री ओमप्रकाश सिंह मय टीम मुजफ्फरनगर।
थानाध्यक्ष ककरौली श्री जोगेन्द्र सिंह मय टीम मुजफ्फरनगर।
श्री सुशील कुमार एआरटीओं मुजफ्फरनगर। श्री आशुतोष खनन अधिकारी मुजफ्फरनगर
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़