मुजफ्फरनगर में दो गैंगो के बीच गैंगवार
बाबा गैंग व महकमा गैंग के बीच फायरिंग,दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई पर फायरिंग,दोनों गैंग के 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ,दरोगा सुधीर कुमार की तहरीर पर केस दर्ज,दोनों गैंग में पूर्व में देवबंद में हुआ था झगड़ा,गैंगवार में कई को गोली लगने की आशंका,बाबा गैंग व महकमा गैंग पर हुए मुकदमे मे देवबंद थाना क्षेत्र के भी कई बदमाश शामिल,छपार थाने मे दर्ज हुआ सभी पर मुकदमा,छपार के कोलाहेड़ी-सिम्भालकी का मामला।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़