ब्यूरो चीफ रीवा कृष्ण द्विवेदी
गुढ़ (नि.प्र)- रीवा जिले के नगर परिषद गुढ़ में सड़क और नाली के बाद से नगर परिषद गुढ़ के सी एम ओ और राजस्व निरीक्षक की सह पर पूरे नगर में अतिक्रमण कराया जा रहा है।हालत यह है कि जो जहां चाहे झोपडी और गोमती रख ले बस सी एम ओ साहब को हर महीने खुश करता रहे।यह कार्य विगत वर्षों से नियमित चल रहा है।ग्राम वासियों का आरोप है कि सी एम ओ और राजस्व निरीक्षक हर माह लाखों रुपए इस तरह से कमा रहे हैं।इस समय नगर परिषद के कोई भी अधिकारी शासन के नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे और नहीं अपने हेड क्वाटर पर निवास करते हैं हजारों रुपए खर्च कर दस लाख की गाड़ियों से अप डाउन करते है और नगर से खूब वसूली करके हजारों रुपए रोज कमा रहे है।