- एस.आर.एन. स्पेशल स्कूल एकलहा के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने किया डलहौजी का भ्रमण अभिभावकों ने कहा कि यह स्कूल विशेष बच्चों के लिए काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है
अमलोह(अजय कुमार)
पंजाब व पड़ोसी राज्यों के विशेष बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एस.आर.एन. स्पेशल स्कूल एकलहा के प्रबंध निदेशक जी. प्रसाद के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए डलहौजी की वादियों का 3 दिवसीय भ्रमण करवाया गया। रास्ते में एसी बस के माध्यम से खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था थी, पठानकोट के निकट अमृतसर हवेली में दोपहर का भोजन कराया गया तथा बाद में काफिला होटल हिल माउंट व्यू डलहौजी पहुंचा जहां विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ ने नाच-कूद कर खूब आनंद उठाया। अभिभावकों की सुविधा के लिए इस स्कूल में एसी हॉस्टल व सीसीटीवी कैमरे होने के कारण यह स्कूल अभिभावकों के लिए वरदान व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा अभिभावक 3 दिन व रात अपने बच्चों के साथ रहने के बाद उनके विकास से काफी खुश नजर आए। अगले दिन उन्हें उस क्षेत्र की एक अन्य बस द्वारा भलेई माता के मंदिर ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें चमेरा झील ले जाया गया, जहां बच्चों व अभिभावकों ने नावों आदि में घूमकर आनंद उठाया। इस प्रकार यह तीन दिवसीय टूर बच्चों व अभिभावकों के लिए अविस्मरणीय यादें छोड़ कर समाप्त हुआ। टूर में मैनेजिंग डायरेक्टर जी प्रसाद, कोऑर्डिनेटर शशि प्रभा, अध्यापक प्रेस कुमार परमानी, बिनुदानी परमानी, शिरोमणि पत्रकार भूषण सूद के अलावा कनाडा से जम्पल के छात्र एकम सिंह सोहल, उनके दादा अवतार सिंह सोहल, दुबई से मानव दत्ता, उनके पिता गणेश दत्ता, माता निधि दत्ता, हरियाणा से अंकित चोपड़ा, उनके पिता राज कुमार चोपड़ा, माता रजनी चोपड़ा, अभिषेक मंडला, उनके पिता त्रिलाक राज मंडला, माता अमृति मंडला, अंगमवीर सिंह ढीगरा, माता दीपिका ढीगरा, गिन्नी सूद, उनकी माता मंजू सूद, सतिंदरपाल सिंह, उनके पिता गुरबख्श सिंह गिल, माता गगनप्रीत कौर व रोजी व उनके पिता नरेश विज शामिल थे। इस अवसर पर अभिभावकों ने बताया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा व देखभाल के लिए दूर-दूर तक गए थे, लेकिन सफलता न मिलने के कारण उन्होंने अपने बच्चों को इस स्कूल में दाखिला दिलाया, जहां उनके बच्चे अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने अन्य विशेष बच्चों के अभिभावकों से भी इस स्कूल का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि यह स्कूल खन्ना-मलेरकोटला रोड पर गांव इकलाहा में सरकारी सेकेंडरी स्कूल के नजदीक स्थित है। प्रबंध निदेशक जी. प्रसाद ने बताया कि लड़कियों के लिए अलग से छात्रावास भवन का निर्माण भी चल रहा है।
फोटो कैप्शन: डलहौजी दौरे के दौरान विशेष बच्चों के अभिभावक, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी संयुक्त तस्वीर लेते हुए।