शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया विशेष सम्मान
अमलोह(अजय कुमार)
संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर वाले ने शुक्ला अस्पताल नाभा रोड अमलोह में समाज सेवक डॉ. रघबीर शुक्ला ने शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद को उनकी समाज को लंबे समय से दी जा रही विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया तथा उन्हें सिरपाओ देकर विशेष सम्मान दिया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि श्री सूद 1978 से पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें सैकड़ों अवार्ड मिले तथा जिससे इस छोटे से शहर का नाम पूरी दुनिया में मशहूर हुआ। इस अवसर पर डॉ. रघबीर शुक्ला ने कहा कि वह श्री सूद की लंबे समय से दी जा रही सेवाओं से प्रभावित हैं, जिन्होंने हमेशा समाज में रचनात्मक भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनका नाम और सम्मान हर राजनीतिक और हर क्षेत्र में है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट सुखविंदर सिंह सुक्खी, जसनदीप सिंह टोहरा, एकम कौर टोहरा, हरचंद सिंह अमलोह, मनदीप शर्मा मनी, गुरदीप सिंह मंडी गोबिंदगढ़ और बलबीर सिंह मंडी गोबिंदगढ़ आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन: शिरोमणि पत्रकार भूषण सूद को सम्मानित करते संत बाबा दलवारा सिंह, डॉ. रघबीर शुक्ला व अन्य।