
सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के मार्गदर्शन व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ की सहमति से मोहम्मद सोहल अख्तर को जिला_मीडिया_प्रभारी, पीलीभीत (मु. भा. क.) का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। आपके समर्पण, नेतृत्व और संगठन के प्रति निष्ठा का यह सम्मान है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाईचारा कमेटी सामाजिक एकता को मजबूत करेगी और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएगी। नए दायित्व के लिए अनंत शुभकामनाएं! संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!
भाईचारा_कमेटी पीलीभीत सामाजिक_एकता
~ नईम रज़ा
प्रदेश सचिव
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम)
पीलीभीत से नबील बेग की रिपोर्ट