
38 वर्षों की सेवा देने के पश्चात कैमोर थाने से सेवानिवृत हुए उपनिरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी ।
सेवानिवृति पर टी.आर.जी होटल में आयोजित हुआ विदाई समारोह ।
विगत गुरुवार को कैमोर थाने में पदस्थ उप. निरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी का विदाई समारोह होटल टी. आर. जी. में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम कैमोर थाना प्रभारी द्वारा श्याम बिहारी तिवारी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित S.D.O.P वीरेंद्र धार्वे, S.D.M. महेश मंडलोई, एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभी पत्रकारों तथा थाना के समस्त स्टाफ द्वारा श्याम बिहारी तिवारी का स्वागत पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर किया गया ।
जिसके पश्चात कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे द्वारा उप. निरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी
के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा तिवारी के कार्यों से सभी कैमोर वासी भली भांति परिचित है श्याम बिहारी तिवारी जैसा मृदु भाषी और काम को पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करने वाला शायद ही कोई और होगा और साथ ही श्याम बिहारी तिवारी के स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी ।विदाई समारोह के उपलक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र धार्वे ने कहा कि मुझे यहां आए लगभग 4 महीने हुआ है जिसमें कैमोर थाने में मेरा लगभग 40-50 बार आना हुआ है जिसमें श्याम बिहारी तिवारी चाहे दिन होने रात हमेशा मुझे उपस्थित मिले है।विदाई समारोह की इस बेला में उप निरीक्षक श्याम बिहारी तिवारी ने कहा की मै अपने जूनियर साथियों से बस यही कहना चाहूंगा कि अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करे अपने वरिष्ठों के आदेश का पालन करे यही पुलिस का डिस्प्लीन है और पुलिस विभाग इसी पर निर्भर है साथ ही इस विदाई समारोह में शामिल होने की सभी का अभिवादन भी किया ।इस मौके पर कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र धार्वे, S.D.M. महेश मंडलोई, पत्रकार संघ कैमोर के सभी युवा और वरिष्ठ पत्रकार कैमोर नगर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।।