भदरौली में हुई लाखों की चोरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा/पिनाहट।क़स्बा भदरौली में हुई लाखों की चोरी के मामले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार रात को थाना पिनाहट के कस्बा भदरौली के कपड़ा ब्यापारी महेश बरुआ के घर के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे करीब चालीस हजार रुपए नगद और चार लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। पीड़ित कपड़ा व्यवसाई महेश बरुआ की तहरीर पर पिनाहट पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वही इस मामले में पिनाहट थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।