
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
समाज कल्याण के विभागीय योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा
समाहरणालय सभागार, हजारीबाग में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग एवं मिशन वात्सल्य के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लक्ष्यानुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण की समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर 15 दिनों के भीतर विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। भवनहीन केंद्रों के निर्माण हेतु डाडी, पदमा, ईचाक एवं बरकट्ठा परियोजना से भूमि प्रतिवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई, जबकि शेष परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भूमि चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया।
कामकाजी महिलाओं के लिए क्रेच संचालन हेतु उपयुक्त स्थल का चयन, पोषण ट्रैकर में लाभुकों की e-KYC एवं फेस ऑथेंटिकेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारण कर नियमित समीक्षा का निर्देश दिया गया।
SAM/MAM श्रेणी के बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराने एवं सतत् फॉलोअप सुनिश्चित करने की बात कही गई। निरीक्षण की समीक्षा में जिन महिला पर्यवेक्षिकाओं का कार्य असंतोषजनक पाया गया उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए आगामी माह से केंद्रों का गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों में तड़ित चालक की आवश्यकता का आकलन कर एक पक्ष के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना, फोस्टर केयर एवं सीसीआई संचालन की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ तथा समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण इकाई के कर्मी उपस्थित रहे।