
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
इचाक दर्जी मोहल्ला में युवा नेता गौतम ने फैशन रेलॉट कपडा दुकान का किया उद्घाटन
हजारीबाग/इचाक : दर्जी मोहल्ला में फैशन रेलॉट कपडा दुकान का उद्घाटन विधिवत पुजा अर्चना व फीता काटकर समाजसेवी सह आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार द्वारा किया गया। आसिया गांव के निवासी सह दुकान के संचालक दुलारचंद कुमार दास ने बताया की हमारे यहाँ पर मेंस वियर, लेडिस वियर की सब तरह की कपडे उचित दर पर मिलेंगे. युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि युवाओं को क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल पा रहा।बेरोजगार युवा अपने जीवन आपन के लिए अपने तरीके से रोजगार का सृजन कर रहे,ये क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है।क्षेत्र के प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर बनेगा तभी ड्रग्स ,जुआखोरी,नशाखोरी पुर्ण रूप से बंद होगा।और ये बहुत अच्छा है कि युवा नशा ,जुआ को छोड़कर आत्मनिर्भर बन रहे । गौतम कुमार ने यह भी कहा कि फैशन रेलॉट में मेंस वियर के अंतर्गत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए आकर्षक एवं गुणवत्तापूर्ण कपड़े बेहद उचित दामों पर उपलब्ध होंगे और यह दुकान स्थानीय लोगों के लिए एक नया विकल्प और सुविधा लेकर आई है।इस युवा युवती अपने मन पसंद कपड़े खरीद सकते है । उद्घाटन के दौरान करियातपुर पंचायत के मुखिया मोदी मेहता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार, छकू राम,मिथलेश राम, विजय राम, रंजन कुमार, विनोद कुमार, परण कुमार, सीबू दास सहित कई लोग उपस्थित थे।