नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
हजारीबाग विधायक के सौजन्य से भगवान जगन्नाथ धाम मंदिर में महाभोग (खिचड़ी) का वितरण
रथयात्रा आस्था और सेवा का पर्व है, भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बनी रहे : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित सिलवार गांव के प्राचीन भगवान जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा महोत्सव के पावन अवसर पर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद के सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच महाभोग स्वरूप खिचड़ी का भव्य वितरण किया गया। महाभोग का वितरण सुबह लगभग 10:00 बजे प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा। बताते चले कि महाभोग का वितरण पिछले कई सालो से करवाया जाता रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से प्रसाद वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह एवं संतोष का वातावरण बना रहा। हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद निजी कारणों से शहर से बाहर होने के बावजूद उन्होंने पूर्व से ही आयोजन की विस्तृत योजना तैयार कर अपने प्रतिनिधियों व कार्याकर्ताओं को निर्देशित कर दिया था। विधायक की अनुपस्थिति में भी आयोजन में कहीं कोई कमी नहीं दिखी। विधायक की टीम भाजपा के नेता व कार्याकर्ताओं ने पूरी तत्परता और समर्पण के साथ महाभोग वितरण कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया विधायक प्रदीप प्रसाद के सुपुत्र सूर्यांश कुमार विशेष रूप से मंदिर परिसर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा श्रद्धालुओं के बीच स्वयं प्रसाद वितरण करते हुए सेवा कार्य में लगे रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण से पूरा इलाका भक्तिरस में डूबा रहा। स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद के प्रति आभार जताया। हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा की रथयात्रा हमारे समाज में आस्था, परंपरा और लोकसेवा का प्रतीक है। हर वर्ष की भांति इस बार भी महाभोग वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिससे श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की कृपा प्राप्त कर सकें। मैं स्वयं उपस्थित नहीं रह सका, इसका खेद है, परंतु मेरी टीम व भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जिस प्रतिबद्धता के साथ आयोजन को सफल बनाया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, मंदिर समिति, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों पुलिस व मीडिया बन्धुओ को धन्यवाद देते हुए भगवान जगन्नाथ से क्षेत्रवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।
इस खास अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य कौलेश्वर रजक, धर्मनाथ प्रसाद, सचिव नेमीचंद कुशवाहा, भाजपा नेता रामअवतार शर्मा, बिरजू रवि, अमृत पासवान, राजू प्रसाद, प्रमेश्वर गोप, रंजीत राम, राजेश साव, राजेन्द्र मेहता, मनोज कुशवाहा, महेन्द्र राम, जगदीश प्रसाद, नरेश यादव, विशेष्वर पाडेय, मंदिर समिति अध्यक्ष अभय सिह, प्रवेश रजक, टुन्नू पाडेय, राजेश यादव, भजन साव, मोनू कुमार, अविनाश कुमार, राजेश ठाकुर, राहूल मंडल, ज्वाला प्रताप, मनीष ठाकुर, चंदन सिह, दीपक प्रजापति सहित सैकेडों संख्या मे लोग महाभोग वितरण व रथ यात्रा मेला मे श्रद्धालुओं के स्वागत में मुस्तेद रहें ।