
महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
दुद्धी-सोनभद्र।स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को सूचित किया है कि उन्हें 30 जून 2025 तक समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक छात्र का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और ईमेल आईडी लिंक होना अनिवार्य है।
कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि बिना इस प्रक्रिया को पूर्ण किए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा महाविद्यालय में प्रवेश संभव नहीं होगा। इसलिए, सभी इच्छुक छात्रों को समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी जाती है।
छात्रों से अपील की जाती है कि वे समय रहते समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर दें। इससे उन्हें स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने में कोई समस्या नहीं होगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह