सहारनपुर सैनी पंचायती मंदिर में कावड़ सेवा सिविर 19 7.2025 से शुरू होने जा रहा है
जिसकी जानकारी लेते हुए थाना मंडी अध्यक्ष मीनू चौधरी सैनी पंचायती मंदिर के अध्यक्ष संजय सैनी से केमरों की जानकारी ली भंडारे की जानकारी ली जहां पर कावड़िया रूकगे वह भी हाल देखें रोड पर आकर भी देखा वह शिविर संचाल को दिशा निर्देश देते हुए कावड़ जो रखे जाएगी वह सड़क से हटकर ही बनाई जाए रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़