सहारनपुर
कांवरडियो की सेवा में भारतीय मानवाधिकार जागृति संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
घंटाघर सिटी पैथोलॉजी के सामने कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे….शिविर में सभी कांवड़ियों को मानवाधिकार जागृति संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी… यह चिकित्सा सेवा शिविर 23 जुलाई तक चलेगा, जो भी सेवादार सेवा करना चाहता है तो घंटाघर सिटी पैथोलॉजी के सामने संस्था शिविर में जाकर अपना योगदान दे सकता है..शिविर में मुख्य रूप से सहभागिता करने वालों में सोनू नीलकंठ विहार व शुभम धीमान राघव पुरम आदि उपस्थित रहे! राहुल गुप्ता
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़