अलवर. बानसूर ब्लॉक की चूला स्कूल का होगा कायाकल्प दिल्ली की सरकारी स्कूल की तर्ज पर मिलेगा फर्नीचर

बानसूर ब्लॉक की चूला स्कूल का होगा कायाकल्प
दिल्ली की सरकारी स्कूल की तर्ज पर मिलेगा फर्नीचर

निजी कंपनी के सहयोग से होगी इस विद्यालय की मरम्मत एवं रंगाई पुताई

नीमराना क्षेत्र की निजी कंपनियों का मिलेगा सहयोग

अलवर जिले की बानसूर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चूला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को अब नई पहचान मिलने वाली है । नीमराना क्षेत्र की निजी कंपनियों के सहयोग से विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस 2021 के दिन सायं 4:00 बजे गांव चूला के ही मूल निवासी कृष्ण गोपाल कौशिक सदस्य ,भवन एवं अन्य संनिर्माण ,श्रमिक कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार ने विद्यालय में पौधारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया तथा उक्त घोषणाएं की।
कृष्ण गोपाल कौशिक सपरिवार विद्यालय आए एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्यों तथा ग्रामीण नौजवानों के सहयोग से विद्यालय में सपत्नीक पौधरोपण किया एवं जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं प्रशासन की सराहना की तथा खुद की तरफ से विद्यालय के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में चूला विद्यालय का कायाकल्प होगा। नीमराणा क्षेत्र की निजी कंपनियों के मार्फत सीएसआर की राशि से विद्यालय में दिल्ली सरकार की तर्ज पर उच्च क्वालिटी का कक्षा कक्ष फर्नीचर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी एवं विद्यालय भवन की मरम्मत एवं रंगाई पुताई की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के बारे में प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी से जानकारी ली तथा नवाचार के बारे में जानकार विद्यालय प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, इंटरलॉकिंग रोड निर्माण, बाउंड्री वॉल पर तार फेंसिंग, बालिकाओं के लिए हरी घास का लोन ,पेड़ -पौधों के लिए पाइप लाइन तथा फव्वारे की व्यवस्था , उत्तम साफ-सफाई को देखकर कहा कि लगता ही नहीं कि हम किसी राजकीय विद्यालय में खड़े हैं। उन्होंने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली ।साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय में ओपन जिम एवं बालिकाओं के लिए फ्री लाइब्रेरी की व्यवस्था की योजना पर अपनी तरफ से भी सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया। विद्यालय आगमन पर कृष्णगोपाल कौशिक एवं उनकी धर्मपत्नी का सरपंच प्रतिनिधि पूर्ण चंद गुर्जर ,प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी, व्याख्याता नेतराम यादव, प्रकाश चंद यादव, वरिष्ठ अध्यापक रोहिताश सुनिया ,कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा, प्रबोधक रघुवीर प्रसाद शर्मा, अध्यापक योगेश शर्मा, कृष्ण कुमार यादव ने साफा पहनाकर स्वागत किया ।कृष्ण गोपाल कौशिक के साथ कुछ सक्रिय कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

प्रातः काल 8:30 पर मनाया गया स्वाधीनता दिवस

विद्यालय परिसर में प्रातः काल स्वाधीनता दिवस 2021 का धूमधाम से आयोजित किया गया। कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी ध्वजारोहण किया ।स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की तरफ से मार्च पास्ट हुआ एवं झंडे को सलामी दी गई। सामूहिक राष्ट्रगान समवेत स्वर में गाया हुआ ।इस अवसर पर भामाशाहों, श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में एक बीघा जमीन, विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर तथा पांच कक्षा कक्षों के निर्माण करने वाले भामाशाह ओम प्रकाश शर्मा का कोलकाता से जूम एप के मार्फत लाइव भाषण करवाया गया ।उन्होंने विद्यार्थियों के नाम बोलकर उनको प्रोत्साहित किया एवं विद्यालय में आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा प्रधानाचार्य, शिक्षकों व ग्राम वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पूर्ण चंद गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ,एसएमसी अध्यक्ष कालूराम मीणा ,सुंदरी माता मंदिर के मठाधीश रामदास जी महाराज भी उपस्थित रहे। रामदास महाराज ने श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले पांच विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार भी दिये। ग्राम चूला स्थित मंदिर के महंत ने भी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
:::::: ब्योरो रिपोर्ट महेंद्र कुमार चुका बानसूर

Leave a Comment