प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,,, डिंडोरी जिले में तेजस्वीनी महिला संघो के अंतर्गत 4500 बैगा महिलाओ के साथ कँजर्वेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, इसके अंतर्गत इन परिवारों के साथ कोदो कुटकी व बैगानी अरहर की खेती की जा रही है l आज अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष माननीय प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी भोपाल के अधिकारियो द्वारा तेजास्विनी विकास वाहिनी महिलाओ महासंघ गाडासरई के ग्राम बौना में कँजर्वेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर कार्यक्रम के हितग्राहियो के वनाधिकार पट्टो के खेतो मनरेगा के माध्यम से किये गए पडत भूमि विकास के पश्चात कुटकी व अरहर की खेती का अवलोकन किया गया व साथ ही बैगा हितग्राही के साथ चर्चा भी की गयी l हितग्राही द्वारा बताया गया की कार्यक्रम द्वारा बीज उपलब्ध कराया गया है l भ्रमण दौरान AIGGPA के अधिकारियो के अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजु अरुण विश्वकर्मा, राज्य समन्वयक श्री यशवंत सोनवानी, जिला समन्वयक श्री निरंजन माहोरे, परियोजना समन्वयक समसून निशा अध्यक्ष श्रीमती रसीला यादव, सचिव श्रीमती पुष्पा कुशराम , संघ प्रबधक कमल सोनवानी लेखा सहायक श्वेता सिंह, कृषि सहायक सरस्वती मरावी, सुदेश धुर्वे, ज्ञान सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें l