अयोध्या जिले से बड़ी खबर
दिनांक 16.8.21को गाडगे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अमरदीप सिंह माथुर के नेतृत्व में ग्राम बिडहर थाना कोतवाली रुदौली , जिला अयोध्या में धोबी समाज के महेश कनौजिया की बेरहमी से की गई हत्या के सन्दर्भ में पीड़ित परिवार के यहाँ गये
यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अमरदीप सिंह माथुर
पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी के उपरान्त श्री माथुर कोतवाली रुदौली गए और एफ आई आर की कॉपी की मांग की , वह मर्डर केस में क्या कार्यवाही कि उसके संबंध में बात की , थाने पर यह बताया गया कि अभी तक पीड़ित परिवार द्वारा एफ आई आर दर्ज करने हेतु कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है इसीलिए एफ आई आर दर्ज नहीं हो सकी है, मृतक के पिता को बुलाकर एफ आई आर दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र संगठन द्वारा दिलवाया गया कोतवाल साहब ने सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कनौजिया ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा…
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे , संगठन के प्रदेश महासचिव श्री परशुराम कनौजया एडवोकेट हाई कोर्ट, बी एन चौधरी एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष महेश कनौजिया, जिला अध्यक्ष अयोध्या अवधेश कनौजिया, जिला प्रभारी अयोध्या राम यज्ञ कनौजया ,आज़ाद वीर कनौजिया, श्री अयोध्या प्रसाद जी, गुड्डू कनौजया,