जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
ग्राम दातवाड धाम में रा.पा.वि. में पार्क के निर्माण हेतु करीब सात सौ पेड़ लगाए गए।
कठूमर:- राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड खेड़ली कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि। कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम दांतवाड में श्री दान्तवाड सेवा समिति द्वारा दांतवाड धाम परिक्रमा मार्ग में स्थित विद्यालय में यात्रा विश्राम को सुविधाजनक बनाने के लिए विद्यालय में पार्क बनाया और क्षायादार व फूलौ के 320 बड़े पेड़ व 400 पेड हैज व लौंन लगाई।
इस मौकै पर समिति अध्यक्ष पी सी मीना,समिति कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी एलडीसी, सरपंच संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव, श्रीमती गंगा देवी सरपंच रामपुरा पाटन, अशोक सैनी, मनोज सैनी सरपंच, कैलाश सैनी, राकेश सैनी, भीकम सिंह नरूका, नरेंद्र चौहान, भगवत मीना, शिवराम मीना, मुकेश मीणा टीटीई,अरविंद मीना, हरीश मीणा एसबीआई बैंक मैनेजर, सचिन सैनी, सुमीत सैनी, गजेन्द्र सैनी, सुका सैनी, ओमप्रकाश सैनी, दीपक सैनी, कमल सैनी, यादराम सैनी, आदि उपस्थित रहे।