*जनपद बाँदा/उत्तर प्रदेश*।।:-
*उज्जवला योजना के अंतर्गत 105 महिलाओं को वितरित किए गए गैस कनेक्शन जनपद में 80 हजार परिवारों को मुफ्त दिए जाएंगे गैस कनेक्शन*।।
*बाँदा*।।:-
उज्जवला योजना से समाज की गरीब महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है। इस योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त होने से उन्हें अब स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना नही करना पडेगा तथा वे समय पर भोजन तैयार कर परिवार को उपलब्ध करा सकेंगी ।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्य नाथ ने उपरोक्त विचार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 के शुभारम्भ तथा लाभार्थी महिलाओं से वर्चुवल संवाद के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रदेश में 01 करोड़ 47 लाख गरीब परिवारों को कनेक्शन प्रदान किये गये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को होने वाली परेशानियां खत्म हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 01 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी महिला समूहों को प्रदान की गयी है।
श्री योगी ने कहा कि उज्जवला योजना-2 के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने वाली सभी महिला लाभार्थियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री जी ने जनपद की महिला लाभार्थी प्रीती साहू व साफिया से वर्चुवल संवाद किया। उन्होंने यह जानकारी प्राप्त की कि पहले वे कैसे खाना बनाती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त होने से जहां उन्हें खाना बनाने से सहूलियत होगी तथा इसकेे साथ ही उनके समय की बचत होगी जिससे वे दूसरा कार्य कर अपनी आमदनी बढा सकती हैं।
सांसद बांदा-चित्रकूट श्री आर0के0सिंह पटेल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने गरीब महिलाओं के दर्द को समझते हुए यह महत्वाकांक्षी योजना प्रारम्भ की है तथा उज्जवला योजना-2 के अन्तर्गत जनपद बांदा में 80 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पटेल नेे इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त होने से अब महिलाओं को धुयें से होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी। उन्होंने निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने वाली महिलाओं को बधाई दी।
विधायक तिन्दवारी श्री बृजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं की पीडा को समझते हुए यह योजना प्रारम्भ की है तथा मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की पे्ररणा से सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है तथा मैं मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूॅ।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि रसोंई गैस कनेक्शन प्राप्त होने से महिलाओं का स्वास्थ्य सही रहेगा तथा उनके समय की भी बचत होगी ।।:-
*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज*।।:-