जयपुर। हरियाली तीज के पावन अवसर पर प्रकृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य तीज उत्सव ने शहरवासियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका गोयल ने TBJ Jewelers के सहयोग से ऐसा अनूठा आयोजन प्रस्तुत किया, जिसने परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा रियल डायमंड के साथ विशेष रैम्पवॉक, जिसने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विशिष्ट जूरी के रूप में पूजा शर्मा, शालू मेहरा और कविता शर्मा मौजूद रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी सेवा उपलब्ध कराई गई और प्रत्येक प्रतिभागी को विशेष उपहार प्रदान किए गए। वहीं गेंवर, पानी पूरी और पारंपरिक मिठाइयों ने उत्सव में स्वाद का तड़का लगाया।
प्रियंका गोयल द्वारा TBJ Jewelers के साथ मिलकर आयोजित इस उत्सव ने न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को मंच प्रदान किया, बल्कि हरियाली तीज जैसे पारंपरिक पर्व को नई पहचान भी दी।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट